एक देशभक्त के नाम

एक देशभक्त के नाम
सचे मन से जरुर पढ़े।।
हैं भारत के हम पहरेदार।
हैं भारत के हम पहरेदार।
भारत के ये देश प्रेम की धारा हैं
दिल कोमल फुल के जेसा
मगर दुश्मन के लिए अंगारा है।
सरहद पर अपनी खड़े खड़े
हम अपना फर्ज निभाते हैं।
देकर जान भी धरती को
भारत का कर्ज चुकाते हैं।
सींच लहू से इस धरती का
चमन हमी ने संवारा हैं।
हम देश भक्त हैं मतवाले
समझे बस प्रेम की बोली हैं।
उनको भी सबक सीखा देते
जो खेले खून की होली हैं।
यही देश प्रेम के जगने से
चमके भारत का सितारा हैं।
हम पहरेदार हैं भारत के
ये देश प्रेम की धारा हैं।
नित लालो ने सर्वस्व त्यागा हैं
लाल लाखो खोकर भी
लाखों की भाग्य विधाता हैं।
ऐसे भी लाल दिए हमने
जिसने यहाँ गंगा को उतारा हैं।
हम पहरेदार हैं भारत के
ये देश प्रेम की धारा हैं।
दिल कोमल फुल के जेसा
मगर दुश्मन के लिए अंगारा हैं।
हैं हम भारत के पहरेदार
हैं हम लाल माँ भारत के
जय हिन्दू राष्ट्र
वंदे मातरम्

एक महिला

एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदे दिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
डियर, मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........